यिरमियाह का ग्रन्थ 17:7 | Bible Shorts & Wallpapers | Jeremiah 17:7
विषय – ईश-विश्वास
जवान भले ही थक कर चूर हो जायें और फिसल कर गिर पड़ें,
इसायाह का ग्रन्थ 40:30-31
किन्तु प्रभु पर भरोसा रखने वालों को नयी स्फूर्ति मिलती रहती है।
वे गरुड़ की तरह अपने पंख फैलाते हैं; वे दौड़ते रहते हैं,
किन्तु थकते नहीं, वे आगे बढ़ते हैं, पर शिथिल नहीं होते।