Song of Solomon 5
वर
1) मेरी बहन, मेरी वधू! मैं अपनी पुष्पवाटिका में आ रहा हूँ। मैं अपना गन्धरस और मसाले चुनता हूँ। मैं अपना छत्ता और मधू खाता हूँ। मैं अपनी अंगूरी और दूध पीता हूँ।
कोरस
मित्रों! खाओ और पियो। प्रेमियों! छक कर पिओ।
मैं सो रही थी, किन्तु अब जाग रही हूँ।
वधू
2) मैं सो रही थी, किन्तु अब जाग रही हूँ। मैं अपने प्रियतम को सुनती हूँ; वह खटखटा रहा है।
वर
मेरी बहन, मेरी प्रियतमे! मेरी कपोती, मेरी अनिन्द्य सुन्दरी! द्वार खोल दो; क्योंकि मेरा सिर ओस से भींग गया है, मेरे केष रात की आर्द्रता से गीले हो गये हैं।
वधू
3) मैं अपनी कुरती उतार चुकी हूँ क्या मैं उसे फिर पहनूँ? मैं अपने पैर घो चुकी हूँ क्या मैं उन्हें फिर मैला करूँ?
4) मेरा प्रियतम द्वार के छेद से हाथ बढ़ाता है। मेरा हृदय धड़कने लगा है।
5) मैं अपने प्रियतम के लिए द्वार खोलने उठती हूँ। मेरे हाथों में गन्धरस टपक रहा है, मेरी अँगुलियों से गीला गन्धरस सिटकिनी की मूठ पर टपक रहा है।
6) मैं अपने प्रियतम के लिए द्वार खोल देती हूँ। लेकिन मेरा प्रिय चला गया है, वह जा चुका है। मैं व्याकुल हो जाती हूँ और उसकी खोज में निकलती हूँ; मैं उसे ढूढ़ती हूँ, किन्तु नहीं पाती। मैं उसे पुकारती हूँ, किन्तु वह उत्तर नहीं देता।
7) नगर का फेरा लगाते हुए पहरेदार मुझे मिलते हैं। चारदीवारी के वे पहरेदार मुझे पीटते हैं, मुझे घायल कर देते हैं। वे मेरी ओढ़नी छीन लेते हैं।
8) येरूसालेम की पुत्रियों! मैं तुम से विनती करती हूँ: यदि तुम्हें मेरा प्रियतम मिल जाये, तो उसे बता दो कि मैं प्रेम से दुर्बल हो गयी हूँ।
कोरस
9) सुन्दरी-शिरोमणि! तुम्हारा प्रियतम दूसरों से किन बातों में श्रेष्ठ है? तुम्हारा प्रियतम दूसरों से किन बातों में श्रेष्ठ है, जो तुम हम से यह आग्रह करती हो?
वधू
10) मेरा प्रियतम देदीप्यमान है और उसका रंग गुलाबी है। वह दस हजार में एक है।
11) उसका मस्तक विशुद्ध सोने का है। उसकी अलकें खजूर के गुच्छे-जैसी और कृष्णकाक के समान काली है।
12) उसकी आँखे जलस्रोतों के तट पर कुण्डों के किनारे पर दूध से धुली कपोतियों के सदृश हैं।
13) उसके कपोल गन्धवृक्षों की क्यारियों के सदृश हैं, जो सुगन्ध बरसाती हैं। उसके अधर सोसन पुष्प के सदृश हैं, जिन से गन्धरस चूता है।
14) उसकी भुजाएँ स्वर्णमणि-जटिल सोने की छड़ है, उसकी देह नीलमणियों से अलंकृत चिकनाया हुआ हाथीदाँत है।
15) उसके पैर शुद्ध सोने के आधार पर खड़े संगमरमर के खम्भे हैं। उसका आकार लेबानोन के सदृश, उसके देवदारों के सदृश भव्य है।
16) उसका मुख साक्षात् मधुरता है। वह सर्वांगसुन्दर है। येरूसालेम की पुत्रियों! ऐसा ही है मेरा प्रियतम, मेरा सखा ऐसा है।
The Content is used with permission from www.jayesu.com
सूक्ति ग्रन्थ को अच्छे से समझने इसके परचिय पर बनाये गए वीडियो को देखिये। |