कुरिन्थियों के नाम सन्त पौलुस का पहला पत्र का परिचय

Introduction to the Letter to the First Corinthians

पवित्र बाइबिल मनुष्य की भाषा में ईश्वर का सन्देश है। 27 नये विधान की पुस्तकों में से 21 पत्र हैं।
इन में से 13 पत्र संत पौलुस के हैं। ख्रीस्तीय विश्वास के रहस्य विशेष रूप से संत योहन के लेख और संत पौलुस के पत्रों पर आधारित हैं।
संत पौलुस के 13 पत्रों में से प्रमुख पत्रों में एक है।
कुरिन्थियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र।
इस पत्र को अच्छे से समझने आपकी मदद करने के लिए “कुरिन्थियों के नाम सन्त पौलुस के पत्र का परिचय” नामक इस वीडियो बनाया गया है।

इस पत्र में हम निम्न शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं :-

दलबन्दी
व्यभिचार
मुक़दमेबाजी
वेश्यागमन की निन्दा
विवाह और कुँवारापन
देवताओं को अर्पित मांस
प्रभु भोज (पवित्र यूखरिस्तीय बलिदान /धर्मसभा)
कलीसिया का वर्णन
सच्चे प्रेम के गुण
पुनरुत्थान के बारे में शिक्षा
मसीह का पुनरुत्थान
मृतकों का पुनरुत्थान
पुनर्जीवित शरीर

इस विशेष पत्र को अच्छे से समझने, इस वीडियो को पूरा देखिए।