क्रूस रास्ता

Way of the Cross in Hindi

क्रूस ख्रीस्तीय विश्वास और जीवन का केंद्र है | जिस मार्ग पर प्रभु येसु क्रूस उठा कर गए, उसी पर मनन एवं प्रार्थना करते हुए चलने कलीसिया अमांद्रित करती है | प्रभु येसु के इस मार्ग “क्रूस का रास्ता” कहलाता है |
क्रूस का रास्ता ख्रीस्तीय विश्वासियों की विशेष प्रार्थना है जिसे अधिकांश चालीसा काल में उपयोग करते हैं | कोई कोई हर शुक्रवार के दिन तो कुछ लोग कभी भी इस महान एवं प्रभावशाली प्रार्थना का लाभ उठाते हैं |

पवित्र क्रूस रास्ता ख्रीस्तीय विश्वास का अहम् अंग है। लेकिन इसको सही तरीके से करना निर्णायक है। इसलिए इसके करने सीखने इस वीडियो को जरूर देखिये