विश्वास – Faith
विश्वास – Faith
2 कुरिन्थियों 7:10
2 कुरिन्थियों 7:10 | Bible Shorts & Wallpapers | 2 Corinthians 7:10 विषय – पश्चात्ताप क्योंकि जो दुःख ईश्वर की इच्छानुसार स्वीकार किया जाता है, उस से ऐसा कल्याणकारी हृदय-परिवर्तन होता है कि खेद का प्रश्न ही नहीं उठता। संसार के दुःख से मृत्यु उत्पन्न होती है। 2 कुरिन्थियों 7:10 Download करिये!Share करिये! और ईश-वचन को फैलाइये!
प्रेरित-चरित 26:20
प्रेरित-चरित 26:20 | Bible Shorts & Wallpapers | Acts 26:20 विषय – पश्चात्ताप मैंने पहले दमिश्क तथा येरूसालेम के लोगों में, और उसके बाद सारी यहूदिया तथा गै़र-यहूदियों में भी प्रचार किया और लोगों से अनुरोध किया कि वे पश्चाताप करें, ईश्वर की ओर अभिमुख हो जायें और पश्चाताप के अनुरूप आचरण करें। प्रेरित-चरित 26:20 Download करिये!Share …
प्रकाशना ग्रन्थ 2:5
प्रकाशना ग्रन्थ 2:5 | Bible Shorts & Wallpapers | Revelation 2:5 विषय – पश्चात्ताप इस पर विचार करो कि तुम कितने ऊँचे स्थान से गिरे हो। पश्चाताप करो और पहले जैसा आचरण करो। नहीं तो मैं तुम्हारे पास आ कर तुम्हारा दीपाधार उसके स्थान पर से हटा दूँगा। प्रकाशना ग्रन्थ 2:5 Download करिये!Share करिये! और …
2 पेत्रुस 3:9
2 पेत्रुस 3:9 | Bible Shorts & Wallpapers | 2 Peter 3:9 विषय – पश्चात्ताप प्रभु अपनी प्रतिज्ञाएं पूरी करने में विलम्ब नहीं करता,जैसा कि कुछ लोग समझते हैं। किन्तु वह आप लोगों के प्रति सहन शील है और यह चाहता है कि किसी का सर्वनाश नहीं हो, बल्कि सब-के-सब पश्चाताप करें। 2 पेत्रुस 3:9 …
प्रेरित-चरित 2:38
प्रेरित-चरित 2:38 | Bible Shorts & Wallpapers | Acts 2:38 विषय – पश्चात्ताप पेत्रुस ने उन्हें यह उत्तर दिया,“आप लोग पश्चाताप करें। आप लोगों में प्रत्येक अपने-अपने पापों की क्षमा के लिए ईसा के नाम पर बपतिस्मा ग्रहण करे। इस प्रकार आप पवित्र आत्मा का वरदान प्राप्त करेंगे प्रेरित-चरित 2:38 Download करिये!Share करिये! और ईश-वचन …
अय्यूब (योब) का ग्रन्थ 42:5-6
अय्यूब (योब) का ग्रन्थ 42:5-6 | Bible Shorts & Wallpapers | Job 42:5-6 विषय – पश्चात्ताप मैंने दूसरों से तेरी चर्चा सुनी थीअब मैंने तुझे अपनी आँखों से देखा है।इसलिए मैं धूल और राख में बैठ कर रोते हुए पश्चात्ताप कर रहा हूँ। अय्यूब (योब) का ग्रन्थ 42:5-6 Dwnload करिये!Share करिये! और ईश-वचन को फैलाइये!
इसायाह का ग्रन्थ 55:10-11
इसायाह का ग्रन्थ 55:10-11 | Bible Shorts & Wallpapers | Isaiah 55:10-11 विषय – ईश-वचन जिस तरह पानी और बर्फ़ आकाश से उतर कर भूमि सींचे बिना,उसे उपजाऊ बनाये और हरियाली से ढके बिना वहाँ नहीं लौटते, जिससे भूमि बीज बोने वाले को बीज और खाने वाले को अनाज दे सके, उसी तरह मेरी वाणी …
इसायाह का ग्रन्थ 40:30-31
यिरमियाह का ग्रन्थ 17:7 | Bible Shorts & Wallpapers | Jeremiah 17:7 विषय – ईश-विश्वास जवान भले ही थक कर चूर हो जायें और फिसल कर गिर पड़ें, किन्तु प्रभु पर भरोसा रखने वालों को नयी स्फूर्ति मिलती रहती है। वे गरुड़ की तरह अपने पंख फैलाते हैं; वे दौड़ते रहते हैं, किन्तु थकते नहीं, …
यिरमियाह का ग्रन्थ 17:5
यिरमियाह का ग्रन्थ 17:5 | Bible Shorts & Wallpapers | Jeremiah 2:32 विषय – ईश-विश्वास प्रभु यह कहता है:“धिक्कार उस मनुष्य को, जो मनुष्य पर भरोसा रखता है, जो निरे मनुष्य का सहारा लेता है और जिसका हृदय प्रभु से विमुख हो जाता है! यिरमियाह का ग्रन्थ 17:5 Download करिये!Share करिये! और ईश-वचन को फैलाइये!