Bible Verses on God’s Love
“ईश्वर ने संसार को इतना प्यार किया कि उसने इसके लिए अपने एकलौते पुत्र को अर्पित कर दिया, जिससे जो उस में विश्वास करता हे, उसका सर्वनाश न हो, बल्कि अनन्त जीवन प्राप्त करे।”
सन्त योहन का सुसमाचार 3:16
“तुम मेरी दृष्टि में मूल्यवान् हो और महत्व रखते हो।
मैं तुम्हें प्यार करता हूँ।“
इसायाह का ग्रन्थ 43:4
“क्या स्त्री अपना दुधमुँहा बच्चा भुला सकती है?
क्या वह अपनी गोद के पुत्र पर तरस नहीं खायेगी?
यदि वह भुला भी दे, तो भी मैं तुम्हें कभी नहीं भुलाऊँगा।”
— इसायाह का ग्रन्थ 49:15