प्यार – प्रेम – Love
प्यार – प्रेम – Love
इसायाह का ग्रन्थ 63:9
इसायाह का ग्रन्थ 63:9 | Bible Shorts & Wallpapers | Isaiah 63:9 उसने किसी स्वर्गदूत को भेज कर नहीं, बल्कि स्वयं आ कर उनकी रक्षा की। अपने प्रेम तथा अपनी अनुकम्पा के अनुरूप उसने स्वयं आ कर उनका उद्धार किया। वह उन्हें गोद में उठा कर प्राचीनकाल से ही सँभालता आ रहा है। इसायाह का …
इसायाह का ग्रन्थ 54:10
इसायाह का ग्रन्थ 54:10 | Bible Shorts & Wallpapers | Isaiah 54:10 “चाहे पहाड़ टल जायें और पहाड़ियाँ डाँवाडोल हो जायें,किन्तु तेरे प्रति मेरा प्रेम नहीं टलेगा और तेरे लिए मेरा शान्ति-विधान नहीं डाँवाडोल होगा।” यह तुझ पर तरस खाने वाले प्रभु का कथन है। इसायाह का ग्रन्थ 54:10 Download करिये!Share करिये! और ईश-वचन को …
इसायाह का ग्रन्थ 43:4
इसायाह का ग्रन्थ 43:4 | Bible Shorts & Wallpapers | Isaiah 43:4 तुम मेरी दृष्टि में मूल्यवान् हो और महत्व रखते हो। मैं तुम्हें प्यार करता हूँ। इसलिए मैं तुम्हारे बदले मनुष्यों को देता हूँ? तुम्हारे प्राणों के लिए राष्ट्रों को देता हूँ। इसायाह का ग्रन्थ 43:4 Download करिये!Share करिये! और ईश-वचन को फैलाइये!