10 Important Factors of the Holy Mass in Hindi
पवित्र कलीसिया के सम्पूर्ण कार्यों में से सबसे महत्वपूर्ण कार्य पवित्र यूखरिस्तीय बलिदान है |
इसके दस महत्त्वपूर्ण बातों पर मनन किया गया है |
- अंतिम भोज और कलवारी बलिदान के बीच संबंध
- पवित्र मिस्सा में शुरू से ही क्यों भाग लेना चाहिए
- सहभागी होने का अर्थ – प्रत्येक भाग में
- एक गैर-कैथोलिक को पवित्र मास में भाग लेने की अनुमति क्यों नहीं थी?
- परमप्रसाद शब्द का प्रयोग क्यों नहीं करना चाहिए
- कम्यूनियन शब्द का अर्थ – मोम का उदहारण
- संतों के जीवन का महत्व
- समरण या स्मृति का अर्थ
- संपूर्ण कलीसिया हर पवित्र मिस्सा में मौजूद है
- कुछ प्रार्थनाओं और गीतों को बदला नहीं जा सकता
इन रहस्यपूर्ण बातों को अपने दैनिक जीवन के सहारे समझने पूरे वीडियो को देखिये |