Why I am a Catholic in Hindi
मैं क्यों एक कैथोलिक हूँ ? Why I am a Catholic? कलीसिया को चुनते समय कौनसी कलीसिया को चुनना चाहिए ? यह प्रश्न बहुतों के मन में आता है !
इसके लिए 100 से भी ज्यादा कारण मैं दे सकता हूँ कि क्यों आपको भी एक कैथोलिक बनना चाहिए | यदि आप पहले से ही एक कैथोलिक हैं तो आप अपने विश्वास पर गर्व जरूर करेंगे |
मैं क्यों एक कैथोलिक हूँ ? Why I am a Catholic? इसका इस बार केवल छे कारण मैं आपके सामने रख रहा हूँ |
मैं इसलिए एक कैथोलिक नहीं हूँ क्योंकि मेरे माता पिता कैथोलिक हैं | यदि आप एक गैर-कैथोलिक हैं, आप मुझे यह बताइये “आपकी कलीसिया का स्थापक कौन हैं ?”
मैं नीचे दिए गए कारणों से एक कैथोलिक नहीं हूँ !
संत पिता
धर्माध्यक्ष
पुरोहित और धर्म-संघी
मिशनरी लोग
मठवासी
लोक-धर्मी
सबसे पुरानी संस्था
सेवा संस्था
मधुर गीत
सभ्यता
अति सुन्दर गिरजाघर
तो फिर, मैं क्यों एक कैथोलिक हूँ ? Why I am a Catholic?
मैं क्यों एक कैथोलिक हूँ इनके छे प्रमुख कारण निम्न हैं :-
वास्तव में प्रभु येसु मसीह द्वारा स्थापित एकमात्र कलीसिया
एक, पवित्र, काथलिक तथा प्रेरितिक कलीसिया
संस्कार, विशेष रूप से पवित्र यूखरिस्त
कलीसिया का प्रामाणिक शिक्षा-अधिकारी
धन्य कुँवारी मरियम, संतों और स्वर्गदूतों की मध्यस्त प्रार्थना
पापों की क्षमा, संतों की सहभागिता, मृतकों के पुनरुत्थान और अनन्त जीवन में विश्वास
इन बातों को पूरा समझने पूरा वीडियो देखिये या पॉडकास्ट सुनिए