St. Monica : An Answer to Family Problems
संत मोनिका सभी माताओं की संरक्षिका हैं। चौथी सदी में जन्मी तीन बच्चों की माँ जो केवल पचपन साल तक ही इस धरती पर रही हमें बहुत कुछ सीखा सकती है, विशेष रूप से आज परिवारों में जो चुनौतियाँ हैं उनको सफलतापूर्ण रूप से सामना करने हम St. Monica the Patron of Mothers (माताओं की संरक्षिका) से सीख सकते हैं।
Fr. George Mary Claret इस महान संत के जीवन से 7 बातों को हमारे मनन-चिंतन के लिए रख रहे हैं जिनके द्वारा हम हमारे परिवारों को संत मोनिका और संत ऑगस्टीन से परिवार के समान बना सकते हैं।
संत मोनिका के जीवन से लिए गए वो 7 बातें इस प्रकार हैं :-
- पत्नी के रूप में जिम्मेदारी
- एक माँ के रूप में जिम्मेदारी
- सच्चा ख्रीस्तीय
- प्रार्थना की एक आदर्श शिक्षिका
- उसने किससे सीखा?
- उचित और योग्य क़ीमत
- संतों को साथी बनाना
इन बातों को गहराई से समझने पूरे वीडियो देखिए।
संत मोनिका की जीवनी आप जानते हैं क्या ? इस महान संत की जीवनी पर पहले से ही बनाया गया है।
Saint Monica is the Patroness of all Mothers. A mother of three born in the fourth century who lived on this earth for only fifty-five years can teach us a lot, especially in order to successfully face the challenges that families face today. We can learn from St. Monica, the patron of mothers.
Fr. George Mary Claret is presenting 7 things from the life of this great saint for our contemplation by which we can make our families like the family of Saint Monica and Saint Augustine.
Those 7 things taken from the life of Saint Monica are as follows:
- Responsibility as Wife
- Responsibility as a Mother
- True Christian
- A Model Teacher of Prayer
- From whom did he learn?
- Fair and Worthy Price
- Companion to Saints
Watch the full video to understand these things in depth.