5 कारण मिस्सा बलिदान को क्यों मिस नहीं करना चाहिए

5 Reasons Never to Miss the Holy Mass

Listen to the Podcast

पवित्र यूखरिस्त ख्रीस्तीय जीवन का केंद्र है | ख्रीस्तीय जीवन पूर्ण रूप से निर्भर है | जितने बेहतर रूप से हम इस बलिदान में सहभागी होते हैं उतने ही बेहतर ख्रीस्तीय हम बनते जाते हैं | ख्रीस्तीय होना कोई स्तिथि नहीं, पर एक प्रक्रिया (Process) है |

इसके लिए संस्कार बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं और उनमें पवित्र यूखरिस्त सबसे महत्त्वपूर्ण है |

पर क्यों?

इसके 5 कारण निम्न हैं :-

  1. प्रभु येसु का जीवन में सहभागिता
  2. सर्वोत्तम आराधना
  3. ख्रिस्तीय जीवन का अस्तित्व
  4. कलीसिया प्रकट होती है
  5. कलीसिया का निर्माण

पवित्र यूखरिस्त प्रभु येसु ही हैं, इसलिए इसकी आराधना होना अतिआवश्यक है |

पवित्र यूखरिस्तीय आराधना ख्रीस्तीय विश्वास का आधार भी कहा जा सकता है |

इन बातों को अच्छे से समझने पूरे वीडियो को देखिये |

यह वीडियो तीन वीडियोस की श्रृंखला का तीसरा वीडियो है | पहले दो वीडियोस निम्न हैं |

The Real Presence of Jesus in Eucharist in Hindi
10 Important Factors of the Holy Mass in Hindi