पवित्र रोजरी माह
पवित्र रोजरी विनती ख्रीस्तीयों की सबसे शक्तिशाली प्रार्थना कही जाती है। पवित्र बाइबिल पर आधारित इस प्रार्थना में हम ईश्वर की माँ मरियम की कक्षा में प्रभु येसु के जीवन में घटित सबसे मह्त्वपूर्ण 20 घटनाओं पर मनन करते हैं।
अनपढ़ों का पवित्र बाइबिल कही जानी वाली इस शक्तिशाली प्रार्थना का इतिहास 12 सदी से शुरू होता है। संत डोमिनिक (1170-1221) अल्बिजेन्सियन पाखंडवाद को नष्ट करने की जिम्मेदारी लेकर दक्षिण फ्रांस पहुँचे। उन्हें हार का सामना करना पड़ा। एक गुफा में प्रार्थना के समय माँ मरियम संत डोमिनिक को पवित्र रोजरी विनती प्रार्थना को दी।
इस शक्तिशाली प्रार्थना के द्वारा संत डोमिनिक अल्बिजेन्सियन पाखंडवाद को नष्ट करने में सफल रहे। उनके द्वारा स्थापित धर्मसमाज पवित्र रोजरी विनती के प्रचार-प्रसार में लग गए।
7 अक्टूबर माता कलीसिया धन्य कुँवारी मरियम, रोजरी की माता का पर्व मनाती है। Battle of Lepanto में माता मरियम की मध्यस्थता और रोजरी विनती के द्वारा ख्रीस्तीय सेना विरोधी सेना को 7 अक्टूबर हरा सकी। इसलिए संत पिता संत पियूस पाँचवें (1504-1572) ने इस त्योहार की घोषणा की।
अक्टूबर माह को “पवित्र रोजरी माह” के रुप में माता कलीसिया मनाती आ रही है। हम भी मिलकर इस शक्तिशाली प्रार्थना को करें।
हर दिन शाम 07:00 बजे हम मिलकर पवित्र रोजरी विनती करें।