सन्त लूकस का सुसमाचार – अध्याय 09
लूकस अध्याय 09 का परिचय संत लूकस रचित सुसमाचार अध्याय 09 में कुछ महत्वपूर्ण बातों को देख सकते हैं। जैसे :- बारहों का प्रेषण – प्रभु येसु जिस मिशन कार्य के लिए आये, उसे जारी रखने जिन प्रेरितों को चुना, उन्हें अपना अधिकार देकर भेजते हैं। वही कार्य आज भी जारी रखने की जिम्मेदारी कलीसिया की है। हेरोद और ईसा – हेरोद प्रभु को देखना चाहा। क्यों? जिज्ञासा ! हम भी वही प्रभु को देखना चाहते होंगे। लेकिन क्यों? राजा हेरोद के मनोभाव के साथ या और कुछ कारणों से? रोटियों का चमत्कार – अपने आपको भूल कर दूसरों की सेवा करने की शिक्षा यहाँ प्रभु देते हैं। रोटियों का चमत्कार हमें यह शिक्षा देता है कि जब हम अपना सबकुछ ईश्वर के हाथों में अर्पित करते हैं, तो वहाँ चमत्कार होना स्वाभाविक है। एक अंग्रेजी गीत है – “Great things happen when God mixes with us”। पेत्रुस का विश्वास – प्रभु येसु अपने प्रेरितों के साथ लगभग तीन वर्षों तक रहे। चारों सुसमाचार हमें बताते हैं कि वे प्रभु को वास्तव में नहीं पहचान सके। अन्य सुसमाचारों से हमें पता चलता है कि संत पेत्रुस का प्रकटीकरण उनका विश्वास का फल नहीं, बल्कि पिता ईश्वर ने उन पर प्रकट किया। दुखभोग की प्रथम भविष्यवाणी – प्रभु येसु ने तीन बार अपने दुखभोग और मृत्यु की भविष्यवाणी की। यह उन में से प्रथम है। आत्मत्याग की आवश्यकता – प्रभु येसु के शिष्य बनने के लिए हमें भी उनके पथचिन्हों पर चलना होगा और उनके लिए अपने आपको अर्पित करने भी तैयार रहना है। सबको शहीद बनने का अवसर नहीं मिलता है, लेकिन हर दिन प्रभु के लिए आत्मिक रूप से मरने का अवसर जरूर हमें मिलता है। इन अवसरों का लाभ उठाएँ। ईसा का रूपान्तरण – जिन बातों को पिता ने संत पेत्रुस पर प्रकट किया था, उनको देखने का अवसर इस घटना के द्वारा उन्हें दिए। इस घटना का संत पेत्रुस पर इतना असर पड़ा कि वे इसका जिक्र अपने पत्र पर करते हैं। अपदुतग्रस्त लड़का – इसी अध्याय के प्रारम्भ में हम देखते है कि प्रभु अपने शिष्यों को अशुद्ध आत्माओं पर उन्हें अधिकार दिए। लेकिन वे उसक पूरा पूरा उपयोग नहीं कर पाए। दुखभोग की द्वितीय भविष्यवाणी – इसी अध्याय के अंदर प्रभु अपने दुखभोग की दूसरी बार भविष्यवाणी करते हैं। शिष्य प्रभु के चमत्कारों को देखकर यह सोच रहे थे कि प्रभु अपनी शक्ति का प्रयोग कर अपने राज्य की स्थापना करेंगे। इसलिए प्रभु बार-बार अपनी योजना को उन पर प्रकट करते रहे। बड़ा कौन? – प्रभु येसु के अनुसार इस दुनिया में जो सबसे छोटा है, वही स्वर्गराज्य में बड़ा है। उदारता – हमें खुले मन से कार्य करने की शिक्षा प्रभु हमें देते हैं। समारिया में – जैसे हम संत लूकस रचित सुसमाचार के परिचय में देखे, संत लूकस रचित सुसमाचार येरूसालेम-केंत्रित है। प्रभु येरूसालेम जाने के लिए तैयार हो जाते हैं, क्योंकि उनका वापस जाने का समय आ गया था। शिष्य बनने की शर्तें – प्रभु के शिष्य बनना आसान नहीं है। बहुत बड़ा कीमत चुकाना पड़ता है। प्रभु तीन शर्तों को रखते हैं :- 1) “मानव पुत्र के लिए सिर रखने को भी अपनी जगह नहीं है” – कोई भी सुखसुविधा या सुरक्षा नहीं मिलेगा। 2) “मुरदों को अपने मुरदे दफनाने दो। तुम जा कर ईश्वर के राज्य का प्रचार करो।” – माता-पिता के प्रति हमारी जिम्मेदारी से बढ़कर है सुसमाचार प्रचार की जिम्मेदारी। 3) “हल की मूठ पकड़ने के बाद जो मुड़ कर पीछे देखता है, वह ईश्वर के राज्य के योग्य नहीं” – प्रभु पर अपनी दृष्टि लगाकर अपना क्रूस उठाकर चलना जरुरी है। प्रभु का शिष्य बनना आसान नहीं है। |
बारहों का प्रेषण
1) ईसा ने बारहों को बुला कर उन्हें सब अपदूतों पर सामर्थ्य तथा अधिकार दिया और रोगों को दूर करने की शक्ति प्रदान की।
2) तब ईसा ने उन्हें ईश्वर के राज्य का सुसमाचार सुनाने और बीमारों को चंगा करने भेजा।
3) उन्होंने उन से कहा, “रास्ते के लिए कुछ भी न ले जाओ-न लाठी, न झोली, न रोटी, न रुपया। अपने लिए दो कुरते भी न रखो।
4) जिस घर में ठहरने जाओ, नगर से विदा होने तक वहीं रहो।
5) यदि लोग तुम्हारा स्वागत न करें, तो उनके नगर से निकलने पर उन्हें चेतावनी देने के लिए अपने पैरों की धूल झाड़ दो।”
6) वे चले गये और सुसमाचार सुनाते तथा लोगों को चंगा करते हुए गाँव-गाँव घूमते रहे।
हेरोद और ईसा
7) राजा हेरोद उन सब बातों की चर्चा सुन कर असमंजस में पड़ गया, क्योंकि कुछ लोग कहते थे कि योहन मृतकों में से जी उठा है।
8) कुछ कहते थे कि एलियस प्रकट हुआ है और कुछ लोग कहते थे कि पुराने नबियों में से कोई जी उठा है।
9) हरोद ने कहा, “योहन का तो मैंने सिर कटवा दिया। फिर यह कौन है, जिसके विषय में ऐसी बातें सुनता हूँ?” और वह ईसा को देखने के लिए उत्सुक था।
रोटियों का चमत्कार
10) प्रेरितों ने लौट कर ईसा को बताया कि हम लोगों ने क्या-क्या किया है। वे उन्हें अपने साथ ले कर बेथसाइदा नगर की ओर एक निर्जन स्थान गये,
11) किन्तु लोगों को इसका पता चल गया और वे भी उनके पीछे हो लिये। ईसा ने उनका स्वागत किया, ईश्वर के राज्य के विषय में उन को शिक्षा दी और बीमारों को अच्छा किया।
12) अब दिन ढलने लगा था। बारहों ने उनके पास आ कर कहा, “लोगों को विदा कीजिए, जिससे वे आसपास के गाँवों और बस्तियों में जा कर रहने और खाने का प्रबन्ध कर सकें। यहाँ तो हम लोग निर्जन स्थान में हैं।”
13) ईसा ने उन्हें उत्तर दिया, “तुम लोग ही उन्हें खाना दो”। उन्होंने कहा, “हमारे पास तो केवल पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ हैं। क्या आप चाहते हैं कि हम स्वयं जा कर उन सब के लिए खाना ख़रीदें?”
14) वहाँ लगभग पाँच हज़ार पुरुष थे। ईसा ने अपने शिष्यों से कहा, “पचास-पचास कर उन्हें बैठा दो”।
15) उन्होंने ऐसा ही किया और सब को बैठा दिया।
16) तब ईसा ने वे पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ ले लीं, स्वर्ग की ओर आँखें उठा कर उन पर आशिष की प्रार्थना पढ़ी और उन्हें तोड़-तोड़ कर वे अपने शिष्यों को देते गये ताकि वे उन्हें लोगों में बाँट दें।
17) सबों ने खाया और खा कर तृप्त हो गये, और बचे हुए टुकड़ों से बारह टोकरे भर गये।
पेत्रुस का विश्वास
18) ईसा किसी दिन एकान्त में प्रार्थना कर रहे थे और उनके शिष्य उनके साथ थे। ईसा ने उन से पूछा, “मैं कौन हूँ, इस विषय में लोग क्या कहते हैं?”
19) उन्होंने उत्तर दिया, “योहन बपतिस्ता; कुछ लोग कहतें-एलियस; और कुछ लोग कहते हैं-प्राचीन नबियों में से कोई पुनर्जीवित हो गया है”।
20) ईसा ने उन से कहा, “और तुम क्या कहते हो कि मैं कौन हूँ?” पेत्रुस ने उत्तर दिया, “ईश्वर के मसीह”।
21) उन्होंने अपने शिष्यों को कड़ी चेतावनी दी कि वे यह बात किसी को भी नहीं बतायें।
दुखभोग की प्रथम भविष्यवाणी
22) उन्होंने अपने शिष्यों से कहा, “मानव पुत्र को बहुत दुःख उठाना होगा; नेताओं, महायाजकों और शास्त्रियों द्वारा ठुकराया जाना, मार डाला जाना और तीसरे दिन जी उठना होगा”।
आत्मत्याग की आवश्यकता
23) इसके बाद ईसा ने सबों से कहा, “जो मेरा अनुसरण करना चाहता है, वह आत्मत्याग करे और प्रतिदिन अपना क्रूस उठा कर मेरे पीछे हो ले;
24) क्योंकि जो अपना जीवन सुरक्षित रखना चाहता है, वह उसे खो देता है, और जो मेरे कारण अपना जीवन खो देता है, वह उसे सुरक्षित रखेगा।
25) मनुष्य को इस से क्या लाभ, यदि वह सारा संसार तो प्राप्त कर ले, लेकिन अपना जीवन ही गँवा दे या अपना सर्वनाश कर ले?
26) जो मुझे तथा मेरी शिक्षा को स्वीकार करने में लज्जा अनुभव करेगा, मानव पुत्र भी उसे स्वीकार करने में लज्जा अनुभव करेगा, जब वह अपनी, अपने पिता तथा पवित्र स्वर्गदूतों की महिमा के साथ आयेगा।
27) मैं तुम लोगों से यह कहता हूँ – यहाँ कुछ ऐसे लोग विद्यमान हैं, जो तब तक नहीं मरेंगे, जब तक वे ईश्वर का राज्य न देख लें।”
ईसा का रूपान्तरण
28) इन बातों के करीब आठ दिन बाद ईसा पेत्रुस, योहन और याकूब को अपने साथ ले गये और प्रार्थना करने के लिए एक पहाड़ पर चढ़े।
29) प्रार्थना करते समय ईसा के मुखमण्डल का रूपान्तरण हो गया और उनके वस्त्र उज्जवल हो कर जगमगा उठे।
30) दो पुरुष उनके साथ बातचीत कर रहे थे। वे मूसा और एलियस थे,
31) जो महिमा-सहित प्रकट हो कर येरूसालेम में होने वाली उनकी मृत्यु के विषय में बातें कर रहे थे।
32) पेत्रुस और उसके साथी, जो ऊँघ रहे थे, अब पूरी तरह जाग गये। उन्होंने ईसा की महिमा को और उनके साथ उन दो पुरुषों को देखा।
33) वे विदा हो ही रहे थे कि पेत्रुस ने ईसा से कहा, “गुरूवर! यहाँ होना हमारे लिए कितना अच्छा है! हम तीन तम्बू खड़ा कर दें- एक आपके लिए, एक मूसा और एक एलियस के लिए।” उसे पता नहीं था कि वह क्या कह रहा है।
34) वह बोल ही रहा था कि बादल आ कर उन पर छा गया और वे बादल से घिर जाने के कारण भयभीत हो गये।
35) बादल में से यह वाणी सुनाई पड़ी, “यह मेरा परमप्रिय पुत्र है। इसकी सुनो।”
36) वाणी समाप्त होने पर ईसा अकेले ही रह गये। शिष्य इस सम्बन्ध में चुप रहे और उन्होंने जो देखा था, उस विषय पर वे उन दिनों किसी से कुछ नहीं बोले।
अपदुतग्रस्त लड़का
37) दूसरे दिन जब वे पहाड़ से उतरे, तो एक विशाल जनसमूह ईसा से मिलने आया।
38) उस में एक मनुष्य ने पुकार कर कहा, “गुरूवर! आप से मेरी यह प्रार्थना है कि आप मेरे पुत्र पर कृपादृष्टि करें। वह मेरा इकलौता है।
39) उसे अपदूत लग जाया करता है, जिससे वह अचानक चिल्ला उठता और फेन उगलता है, और उसका शरीर ऐंठने लगता है। वह उसकी नस-नस तोड़ कर बड़ी मुश्किल से उस से निकलता है।
40) मैंने आपके शिष्यों से उसे निकालने की प्रार्थना की, परन्तु वे ऐसा नहीं कर सके।”
41) ईसा ने उत्तर दिया, “अविश्वासी और दुष्ट पीढ़ी! मैं कब तक तुम्हारे साथ रहूँ? कब तक तुम्हें सहता रहूँ? अपने पुत्र को यहाँ ले आओ।”
42) लड़का पास आ ही रहा था कि अपदूत ने उसे भूमि पर पटक कर मरोड़ दिया, किन्तु ईसा ने अशुद्ध आत्मा को डाँटा और लड़के को चंगा कर उसके पिता को सौंप दिया।
43) ईश्वर का यह प्रताप देख कर सब-के-सब विस्मय-विमुग्ध हो गये।
दुखभोग की द्वितीय भविष्यवाणी
सब लोग ईसा के कार्यों को देख कर अचम्भे में पड़ जाते थे; किन्तु उन्होंने अपने शिष्यों से कहा,
44) “तुम लोग मेरे इस कथन को भली भाँति स्मरण रखो-मानव पुत्र मनुष्यों के हवाले कर दिया जायेगा”।
45) परन्तु यह बात उनकी समझ में नहीं आ सकी। इसका अर्थ उन से छिपा रह गया और वे इसे नहीं समझ पाते थे। इसके विषय में ईसा से प्रश्न करने में उन्हें संकोच होता था।
बड़ा कौन?
46) शिष्यों में यह विवाद छिड़ गया कि हम में सब से बड़ा कौन है।
47) ईसा ने उनके विचार जान कर एक बालक को बुलाया और उसे अपने पास खड़ा कर
48) उन से कहा, “जो मेरे नाम पर इस बालक का स्वागत करता है, वह मेरा स्वागत करता है और जो मेरा स्वागत करता है, वह उसका स्वागत करता है, जिसने मुझे भेजा है; क्योंकि तुम सब में जो छोटा है, वही बड़ा है।”
उदारता
49) योहन ने कहा, “गुरूवर! हमने किसी को आपका नाम ले कर अपदूतों को निकालते देखा है और हमने उसे रोकने की चेष्टा की, क्योंकि वह हमारी तरह आपका अनुसरण नहीं करता“।
50) ईसा ने कहा, “उसे मत रोको। जो तुम्हारे विरुद्ध नहीं है, वह तुम्हारे साथ हैं।“
समारिया में
51) अपने स्वर्गारोहण का समय निकट आने पर ईसा ने येरूसालेम जाने का निश्चय किया
52) और सन्देश देने वालों को अपने आगे भेजा। वे चले गये और उन्होंने ईसा के रहने का प्रबन्ध करने समारियों के एक गाँव में प्रवेश किया।
53) लोगों ने ईसा का स्वागत करने से इनकार किया, क्योंकि वे येरूसालेम जा रहे थे।
54) उनके शिष्य याकूब और योहन यह सुन कर बोल उठे, “प्रभु! आप चाहें, तो हम यह कह दें कि आकाश से आग बरसे और उन्हें भस्म कर दे”।
55) पर ईसा ने मुड़ कर उन्हें डाँटा
56) और वे दूसरी बस्ती चले गये।
शिष्य बनने की शर्तें
57) ईसा अपने शिष्यों के साथ यात्रा कर रहे थे कि रास्ते में ही किसी ने उन से कहा, “आप जहाँ कहीं भी जायेंगे, मैं आपके पीछे-पीछे चलूँगा”।
58) ईसा ने उसे उत्तर दिया, “लोमडि़यों की अपनी माँदें हैं और आकाश के पक्षियों के अपने घोंसले, परन्तु मानव पुत्र के लिए सिर रखने को भी अपनी जगह नहीं है”।
59) उन्होंने किसी दूसरे से कहा, “मेरे पीछे चले आओ”। परन्तु उसने उत्तर दिया, “प्रभु! मुझे पहले अपने पिता को दफ़नाने के लिए जाने दीजिए”।
60) ईसा ने उस से कहा, “मुरदों को अपने मुरदे दफनाने दो। तुम जा कर ईश्वर के राज्य का प्रचार करो।”
61) फिर कोई दूसरा बोला, “प्रभु! मैं आपका अनुसरण करूँगा, परन्तु मुझे अपने घर वालों से विदा लेने दीजिए”।
62) ईसा ने उस से कहा, “हल की मूठ पकड़ने के बाद जो मुड़ कर पीछे देखता है, वह ईश्वर के राज्य के योग्य नहीं”।
The Content is used with permission from www.jayesu.com
You can see some important points in the Gospel Chapter 09 of St. Luke. like :- The Mission of the Twelve – The apostles chosen by the Lord Jesus to continue the mission for which he came, he sends them with his authority. It is the responsibility of the Church to continue the same work today. Herod’s Perplexity – Herod wanted to see the Lord. Why? curiosity ! We too would like to see the same Lord. but why? With King Herod’s sentiment or for some other reason? Feeding the Five Thousand – here the Lord teaches you to forget yourself and serve others. The miracle of the loaves teaches us that when we put everything into the hands of God, miracles are bound to happen. There is an English song – “Great things happen when God mixes with us”. Peter’s Declaration about Jesus – The Lord Jesus lived with his apostles for about three years. The four gospels tell us that they could not really recognize the Lord. From the other Gospels we learn that Saint Peter’s appearance was not the fruit of his faith, but God the Father revealed to him. First Prophecy of Suffering – Lord Jesus predicted his suffering and death three times. This is the first of them. The need for self-sacrifice – To become a disciple of Lord Jesus, we also have to follow his footsteps and be ready to offer ourselves for him. Not everyone gets the opportunity to become a martyr, but every day we do get the opportunity to die spiritually for the Lord. Take advantage of these opportunities. The Transfiguration of Jesus – Through this incident, the father gave him the opportunity to see the things which had been revealed to Saint Peter. This incident had such an impact on Saint Peter that he mentions it in his letter. Jesus Heals a Boy with a Demon – In the beginning of this chapter, we see that the Lord gave his disciples authority over unclean spirits. But they could not make full use of it. Second Prophecy of Suffering – Within this chapter, the Lord predicts his suffering for the second time. Seeing the miracles of the Lord, the disciples were thinking that the Lord would establish his kingdom by using his power. So the Lord kept revealing His plan to them again and again. True Greatness – According to the Lord Jesus, the one who is the smallest in this world is the greatest in the kingdom of heaven. Generosity – God teaches us to act with an open mind. A Samaritan Village Refuses to Receive Jesus – As we see in the introduction to the Gospel of St. Luke, the Gospel of St. Luke is Jerusalem-centered. Lord agrees to go to Jerusalem, because it was time for him to go back. Would-Be Followers of Jesus – Conditions for Becoming a Disciple – Becoming a disciple of the Lord is not easy. A huge price has to be paid. The Lord puts three conditions:- 1) “There is no place for the son of man to lay his head” – there will be no comfort or security. 2) “Let the dead bury their dead. You go and proclaim the kingdom of God.” The responsibility of evangelizing is greater than our responsibility to parents. 3) “He who looks back after grasping the handle of the yoke is not worthy of the kingdom of God” – it is necessary to carry his cross with his eyes fixed on the Lord. Being a disciple of the Lord is not easy. |