सन्त लूकस का सुसमाचार – अध्याय 16
लूकस अध्याय 16 का परिचय संत लूकस रचित सुसमाचार अध्याय 16 में हम प्रभु येसु की कुछ महत्वपूर्ण बातों को देख सकते हैं। बेईमान कारिन्दा – इस दुनिया के व्यापारी बहुत चतुर होते हैं। प्रभु येसु वैसे ही एक कारिन्दा का उदहारण देकर हम, “ज्योति की सन्तान” से आहवान करते हैं कि हम भी स्वर्गराज्य के लिए चतुर बनें। धन का सदुपयोग – इस दुनिया के धन को झूठा कहते हुए प्रभु कहते हैं कि जरूरतमंदों के लिए इसका प्रयोग कर हमें स्वर्गराज्य जाने की जरुरत है। कोई भी धन और ईश्वर की सेवा नहीं कर सकता। हम भी धन का उपयोग भोगविलास के लिए नहीं, बल्कि स्वर्ग पहुँचने के लिए करें। कैसे? जरूरतमंदों की सेवा करते हुए। फ़रीसियों का लोभ – ईश्वर और मनुष्य की दृष्टिकोण अलग-अलग होती हैं। हम बाहरी रूप देखते, लेकिन प्रभु हृदय देखते हैं। इसलिए हम लोगों के सामने दिखावा करने की कोशिश करते हैं, ताकि लोगों के नज़र में हम अच्छे, धर्मी, धनी दिखें। ईश्वर के राज्य के लिए उत्सुकता – प्रतीक्षा का समय समाप्त हो चुका है। ईश्वर का राज्य हमारे बीच है। संहिता का महत्व – सहिंता की पूर्णता के लिए ही प्रभु येसु आये और उसको पूरा भी कर लिए। विवाह का बन्धन – विवाह एक पुरुष और स्त्री को एक कर देता है। इस बंधन को कोई भी तोड़ नहीं सकता। इसलिए ईश्वर ने भी कहा है, “जिसे ईश्वर ने जोड़ा है उसे मनुष्य अलग न करें”। अमीर और लाज़रुस का दृष्टान्त – इस दृष्टान्त के द्वारा प्रभु धन की जो शिक्षा इस अध्याय में शुरू किये, उसको पूर्णता की ओर ले जाते हैं। इस दृष्टान्त में हम कुछ विशेष बातों को देख सकते हैं। अमीर का नाम नहीं है, लेकिन कंकाल का नाम है। उसके नाम का अर्थ ही “ईश्वर ने मदद की” – “God has helped”। इस दुनिया के जीवन और अगले जीवन में जमीन और आसमान का अंतर है। इस दृष्टान्त से हमें शिक्षा लेकर अपने आपको सुधारने की जरुरत है। इस दृष्टान्त को बार-बार और बहुत ही ध्यान से पढ़िए। |
बेईमान कारिन्दा
1) ईसा ने अपने शिष्यों से यह भी कहा, “किसी धनवान् का एक कारिन्दा था। लोगों ने उसके पास जा कर कारिन्दा पर यह दोष लगाया कि वह आपकी सम्पत्ति उड़ा रहा है।
2) इस पर स्वामी ने उसे बुला कर कहा, ‘यह मैं तुम्हारे विषय में क्या सुन रहा हूँ? अपनी कारिन्दगरी का हिसाब दो, क्योंकि तुम अब से कारिन्दा नहीं रह सकते।’
3) तब कारिन्दा ने मन-ही-मन यह कहा, ‘मै क्या करूँ? मेरा स्वामी मुझे कारिन्दगरी से हटा रहा है। मिट्टी खोदने का मुझ में बल नहीं; भीख माँगने में मुझे लज्जा आती है।
4) हाँ, अब समझ में आया कि मुझे क्या करना चाहिए, जिससे कारिन्दगरी से हटाये जाने के बाद लोग अपने घरों में मेरा स्वागत करें।’
5) उसने अपने मालिक के कर्ज़दारों को एक-एक कर बुला कर पहले से कहा, ’तुम पर मेरे स्वामी का कितना ऋण है?’
6) उसने उत्तर दिया, ‘सौ मन तेल’। कारिन्दा ने कहा, ‘अपना रुक्का लो और बैठ कर जल्दी पचास लिख दो’।
7) फिर उसने दूसरे से पूछा, ‘तुम पर कितना ऋण है?’ उसने कहा, ‘सौ मन गेंहूँ। कारिन्दा ने उस से कहा, ‘अपना रुक्का लो और अस्सी लिख दो’।
8) स्वामी ने बेईमान कारिन्दा को इसलिए सराहा कि उसने चतुराई से काम किया; क्योंकि इस संसार की सन्तान आपसी लेन-देन में ज्योति की सन्तान से अधिक चतुर है।
धन का सदुपयोग
9) “और मैं तुम लोगों से कहता हूँ, झूठे धन से अपने लिए मित्र बना लो, जिससे उसके समाप्त हो जाने पर वे परलोक में तुम्हारा स्वागत करें।
10) “जो छोटी-से-छोटी बातों में ईमानदार है, वह बड़ी बातों में भी ईमानदार है और जो छोटी-से-छोटी बातों बेईमान है, वह बड़ी बातों में भी बेईमान है।
11) यदि तुम झूठे धन में ईमानदार नहीं ठहरे, तो तुम्हें सच्चा धन कौन सौंपेगा?
12) और यदि तुम पराये धन में ईमानदार नहीं ठहरे, तो तुम्हें तुम्हारा अपना धन कौन देगा?
13) “क़ोई भी सेवक दो स्वामियों की सेवा नहीं कर सकता; क्योंकि वह या तो एक से बैर और दूसरे से प्रेम करेगा, या एक का आदर और दूसरे का तिरस्कार करेगा। तुम ईश्वर और धन-दोनों क़ी सेवा नहीं कर सकते।”
फ़रीसियों का लोभ
14) फ़रीसी, जो लोभी थे, ये बातें सुन कर ईसा की हँसी उड़ाते थे।
15) इस पर ईसा ने उन से कहा, “तुम लोग मनुष्यों के सामने तो धर्मी होने का ढोंग रचते हो, परन्तु ईश्वर तुम्हारा हृदय जानता है। जो बात मनुष्यों की दृष्टि में महत्व रखती है, वह ईश्वर की दृष्टि में घृणित है।
ईश्वर के राज्य के लिए उत्सुकता
16) “योहन तक संहिता और नबियों का समय था। उसके बाद से ईश्वर के राज्य का सुसमाचार सुनाया जाता है और सब उस में प्रवेश करने का बहुत प्रयत्न कर रहे हैं।
संहिता का महत्व
17) “आकाश और पृथ्वी टल जायें, तो टल जायें, परन्तु संहिता की एक मात्रा भी नहीं टल सकती।
विवाह का बन्धन
18) “जो अपनी पत्नी का परित्याग करता और किसी दूसरी स्त्री से विवाह करता है, वह व्यभिचार करता है और जो पति द्वारा परित्यक्ता से विवाह करता है, वह व्यभिचार करता है।
अमीर और लाज़रुस का दृष्टान्त
19) “एक अमीर था, जो बैंगनी वस्त्र और मलमल पहन कर प्रतिदिन दावत उड़ाया करता था।
20) उसके फाटक पर लाज़रूस नामक कंगाल पड़ा रहता था, जिसका शरीर फोड़ों से भरा हुआ था।
21) वह अमीर की मेज़ की जूठन से अपनी भूख मिटाने के लिए तरसता था और कुत्ते आ कर उसके फोड़े चाटा करते थे।
22) वह कंगाल एक दिन मर गया और स्वर्गदूतों ने उसे ले जा कर इब्राहीम की गोद में रख दिया। अमीर भी मरा और दफ़नाया गया।
23) उसने अधोलोक में यन्त्रणाएँ सहते हुए अपनी आँखें ऊपर उठा कर दूर ही से इब्राहीम को देखा और उसकी गोद में लाज़रूस को भी।
24) उसने पुकार कर कहा, ‘पिता इब्राहीम! मुझ पर दया कीजिए और लाज़रुस को भेजिए, जिससे वह अपनी उँगली का सिरा पानी में भिगो कर मेरी जीभ ठंडी करे, क्योंकि मैं इस ज्वाला में तड़प रहा हूँ’।
25) इब्राहीम ने उस से कहा, ‘बेटा, याद करो कि तुम्हें जीवन में सुख-ही-सुख मिला था और लाज़रुस को दुःख-ही-दुःख। अब उसे यहाँ सान्त्वना मिल रही है और तुम्हें यन्त्रणा।
26) इसके अतिरिक्त हमारे और तुम्हारे बीच एक भारी गर्त अवस्थित है; इसलिए यदि कोई तुम्हारे पास जाना भी चाहे, तो वह नहीं जा सकता और कोई भ़ी वहाँ से इस पार नहीं आ सकता।’
27) उसने उत्तर दिया, ’पिता! आप से एक निवेदन है। आप लाज़रुस को मेरे पिता के घर भेजिए,
28) क्योंकि मेरे पाँच भाई हैं। लाज़रुस उन्हें चेतावनी दे। कहीं ऐसा न हो कि वे भी यन्त्रणा के इस स्थान में आ जायें।’
29) इब्राहीम ने उस से कहा, ‘मूसा और नबियों की पुस्तकें उनके पास है, वे उनकी सुनें‘।
30) अमीर ने कहा, ‘पिता इब्राहीम! वे कहाँ सुनते हैं! परन्तु यदि मुरदों में से कोई उनके पास जाये, तो वे पश्चात्ताप करेंगे।’
31) पर इब्राहीम ने उस से कहा, ‘जब वे मूसा और नबियों की नहीं सुनते, तब यदि मुरदों में से कोई जी उठे, तो वे उसकी बात भी नहीं मानेंगे’।’
The Content is used with permission from www.jayesu.com