10 Basics of the Holy Rosary in Hindi

10 Basics of the Holy Rosary in Hindi

पवित्र रोजरी विनती की 10 महत्वपूर्ण बातें

10 Basics of the Holy Rosary in Hindi (पवित्र रोजरी विनती की 10 महत्वपूर्ण बातें) में पवित्र रोजरी विनती की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

पवित्र रोजरी विनती के बारे में जो भ्रम और गलत जानकारियाँ फैली जा रही हैं या हम में हैं, उन सबको 10 Basics of the Holy Rosary in Hindi (पवित्र रोजरी विनती की 10 महत्वपूर्ण बातें) पूर्ण रूप से दूर कर देगा।

कुछ गलत जानकारियाँ इस प्रकार हैं :-

  • पवित्र रोजरी पवित्र बाइबिल पर आधारित नहीं है।
  • पवित्र रोजरी माँ मरियम से प्रार्थन करना है।
  • पवित्र रोजरी का प्रभु येसु से कुछ भी लेना-देना नहीं है।
  • यह आध्यत्मिक जीवन के लिए लाभदायक नहीं है।

10 Basics of the Holy Rosary in Hindi (पवित्र रोजरी विनती की 10 महत्वपूर्ण बातें) इस प्रकार हैं :-

  1. ख्रीस्तीय जीवन का केंद्र
  2. पवित्र बाइबिल पर आधारित प्रार्थना
  3. सुसमाचारों का एक संग्रह
  4. ख्रीस्त-केंद्रित
  5. माँ मरियम की कक्षा में
  6. माँ मरियम के साथ प्रभु येसु के जीवन पर ध्यान
  7. प्रभु येसु के प्रेम को अनुभव करने
  8. विश्वारियों के निर्माण के लिए
  9. विश्वास को गहरा करने
  10. एक चुनौती – गैर-काथलिकों के लिए

इन बातों को और गहराई से समझने पूरे वीडियो देखिये।

पवित्र रोजरी पर बने अन्य वीडियोस

पवित्र रोजरी माला विनती
रोजरी विनती कैसे करें?
पवित्र रोजरी की 15 प्रतिज्ञाएँ