बेथलेहेम की ओर यात्रा
बेथलेहेम की ओर यात्रा – Journey to Bethlehem (बेथलेहेम की ओर यात्रा) 24 दिनों की क्रिसमस की उत्तम तैयारी है।
प्रभु येसु का जन्म मानव इतिहास और मुक्ति इतिहास के सबसे महत्त्वपूर्ण घटनाओं में से एक है। इस को योग्य रीति से मनाने के लिए प्रभु के जन्म से पहले के 24 व्यक्तियों को चुने हैं।
इन 24 व्यक्तियों के साथ 24 दिनों की यात्रा करते हुए हम एक साथ बेथलेहेम पहुँचेंगे जहाँ हम स्वर्गदूतों और चरवाहों के साथ क्रिसमस मनाएँगे।
क्या आप भी हमारी इस यात्रा में जुड़ना चाहते हैं?