Mary in the Christian Life
प्रभु येसु हम सबों को अपने भाई बहन बना दिए हैं और अपनी माँ को हमारी माँ के रूप में दिए हैं | ख्रीस्तीय अनाथ नहीं हैं |
प्रभु येसु अपनी माँ को हर ख्रीस्तीय की माँ के रूप में क्रूस पर मरते समय दिए |
लेकिन, ख्रीस्तीय जीवन में माँ मरियम के महत्त्व को जानने हमें यह जानना जरुरी है कि
- ख्रीस्तीय (Christian) कौन हैं ?
- कलीसिया (Church) क्या है?
- मुक्ति क्या है ?
ये और इनसे जुड़े और भी रहस्यों को हमें समझने की जरुरत है | केवल तब ही हम ख्रीस्तीय जीवन में माँ मरियम के महत्व को समझ पाएंगे |
आइये इस महत्वपूर्ण रहस्य और इससे जुडी अन्य बातों पर भी मनन करें |