The Real Presence of Jesus in Eucharist in Hindi
प्रभु येसु ख्रीस्त वास्तविक रूप से, सच्चे रूप से और तात्त्विक रूप से पवित्र यूखरिस्त के रूप में उयस्थित हैं | इसलिए जो प्रभु येसु का पूर्ण और वास्तविक रूप से अनुभव करना चाहते हैं, उन्हें पवित्र यूखरिस्त के पास जाने की जरुरत है |
लेकिन हम जो पवित्र मिस्सा बलिदान में भाग लेते हैं, क्या इस विश्वास को प्रकट करते हुए,
- उनको ग्रहण करने लालायित रहते हैं?
- अपने आपको योग्य रीति से तैयार करते हैं?
- हमारे हावभाव इस सच्चाई को प्रकट करते हैं?
हम मूल्यांकन करें और अपने आपको बदलें !
रविवार के दिन पवित्र मिस्सा बलिदान में भाग लेना क्यों अनिवार्य है?
रविवार के दिन योग्य रीति से पवित्र मिस्सा बलिदान में भाग नहीं लेना आत्म-मारु पाप हो सकता है ! बपतिस्मा संस्कार के द्वारा प्रभु येसु के साथ जोड़े गए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह प्रभु येसु के पवित्रतम शरीर रक्त से पोषित हो कर प्रभु येसु के सामान बनते जाएँ |
पुनर्जीवित प्रभु येसु सबसे पहले क्या किये?
अपने पुनरुत्थान के बाद प्रभु येसु ख्रीस्त, सबसे पहले पवित्र मिस्सा बलिदान चढ़ाये ! लूकस 24:13-35 में हम पढ़ते हैं कि एम्माउस जाने वाले दो शिष्यों के साथ पुनर्जीवित प्रभु येसु पवित्र मिस्सा बलिदान चढ़ाये |
इन रहस्यों को और इनसे जुड़े विश्वास की अन्य बातों को जानने पूरे वीडियो को देखिये |